GST में ध्यान रखने योग्य बातें
1. चाहे कोई भी टर्नओवर नहीं हो Nil काबी जीएसटी रिटर्न भरना आवश्यक है अन्यथा पेनल्टी लगेगी।
2. अगर जीएसटी नंबर सेंड कर दिया है तो भी gstr-10 भरना आवश्यक है। अन्यथा पेनल्टी लगेगी।
3. गुड्स ट्रांसपोर्ट एजेंसीज को पेमेंट करने पर GST under reverse charge mechanism के अंदर भरना आवश्यक है। इस सर्विस का बिल लेते समय ध्यान दें की ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने कहीं जीएसटी चार्ज तो नहीं कर लिया।
4. अगर कोई टैक्सपेयर exempted goods में भी टर्नओवर करता है तो उसे रिटर्न भरते समय दिखाना चाहिए नहीं तो concealment of facts माना जाएगा.
5. अगर आप कंपोजिशन स्कीम का लाभ ले रहे हैं तो चेक कर लीजिए कहीं आप लाभ लेने योग्य है या नहीं।
6. अपनी कांटेक्ट इनफार्मेशन चेक कर लीजिए ई-मेल एवं व्हाट्सएप नंबर क्लाइंट के सही है या नहीं चेक कर लीजिए। समय-समय पर ईमेल चेक करना सीखिए और व्हाट्सएप या मोबाइल नंबर पर जो मैसेज आया है उसको भी चेक करना सीखिए।