जिन पर ऑडिट u/s 44AB कराने का दायित्व होता है उनको अपने माल बेचने या सर्विस देने की फीस के बदले अगर ₹200000 से ज्यादा रोकड़ मिलते हैं उन्हें 31 मई तक फोरम 61A भरना पड़ेगा। अगर फॉर्म नहीं भरा तो 100 रुपए रोज की पेनल्टी धारा 271FA के अंतर्गत देनी होगी। हा धारा 285BA(5) के अंतर्गत नोटिस मिलने पर भी अगर फॉर्म 61A नहीं भरा तो धारा 285BA का नोटिस सर्व होने के 30 दिन बाद से ₹500 रोज की पेनल्टी लगेगी।
इसलिए अगर आपको फोरम 61A भरना हो तो समय पर भर दीजिए।