आप को नमस्कार करता हूँ मैंने कडी मेहनत को ही अपनी जिंदगी का हिस्सा माना है मैंनै 1987 में बी काम कॉमर्स कॉलेज से पास किया है इस दोरान में 18 k.M. गाँव से जयपुर मजदूरी पर आता था कभी काम नहीं भी मिलता था और बिना कुछ काम ही वापिस घर लोटना पड़तारीख था अगल दिन फिर नईं शक्ति के साथ काम पर जा कर बच्चों की परवरिश करने के लिए अपना काम जारी रखना होता था पढाई यवमं सरकारी नौकरी पाने की जंग जारी थी 1988 Dec. मे कर्नाटक में रेलवे में LDC बना 11 MONTH K बाद आयकर में जोधपुर में प्रथम नियुक्ति हुई वहां एक साल की सेवा के बाद ही मैं पूर्ण रूप से मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो गया ओर में करीब 45 DAY’S के लिए मैं मनोचिकित्सालय के अन्दर भरती रहा तब से अबतक मेरा मानसिक बीमारीका इलाज भी चल रहा है लेकिन मैं CONFIDENCE से मानसिक का सामना कर रहा हूँ मैं इसके बाद भी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला कर उनको उच्च कोटि की शिक्षा दिला कर class 1 officers बनाया मेरा अभी तक मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है लेकिन मैं उच्च कोटि के CONFIDENCE se इसका मुकाबला कर रहाँ हूँ भगवान की कृपा मुझ पर असीम है श्रीमान CONFIDENCE से मानसिक बीमारी से निजात पाने के लिए मैं समय-समय पर ईलाज ले रहा हूँ मै मेहनत को prefer करता हूँ इसीलिए मैं आज इस मुकाम पर पहुंचने मैं सफल हो सका हूँ कर्म प्रदान है श्रीमान जी पहले मेरे पास कार्यालय जानें के लिए साइकिल तक नहीं थी अब मेरी मेहनत से गाडी मकान यवमं अच्छी सरकारी नौकरी है श्रीमान जी मै भगवान की कृपा के साथ मेहनत को भी मेरी कामयाबी का पैमाना मानता हूँ जिससे मैं आज इस मुकाम पर पहुंचने मैं सफल हो सका ओरधीरे-धीरे बढ कर मै आज आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत हूं रामफूल मीना आयकर अधिकारी जयपुर सर।आप अगर आप की बुक मैं इसको जगह मिल जाती है तो श्रीमान जी आप दे सकतें हो यवमं इसमें amend भी कर सकते हो राम फूल मीना आयकर अधिकारी